नौतपा के पहले दिन द्वाबा में झुलसा बदन

नौतपा के पहले दिन द्वाबा में झुलसा बदन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़




कौशाम्बी। 26/05/2020


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


नौतपा के पहले दिन द्वाबा में झुलसा बदन, 


गर्म हवा के थपेड़ों ने कर दिया जीना मुहाल, पारा 44 डिग्री पार


कौशाम्बी। जिले में मौसम का पारा बढ़कर 44 डिग्री पर पहुँच गया है। न्यूनतम पारा 28-29 डिग्री के इर्द-गिर्द सो दिन से है। घरों के बाहर लू चल रही है। घर मे लोग पसीने से तर-बतर हो जा रहे है। पंखा व कूलर आदि भी बेमतलब साबित हो रहे है। चार दिनों से आसमान से आग बरस रही है। उधर तालाबो में पानी कम होने से ग्रामीण क्षेत्रो में मवेशियो को पानी की दिक्कत हो रही है।पिछले चार दिनों से जिले में गर्मी का कहर चल रहा है। कल से नौतपा लगने के कारण भगवान सूर्य के तेवर और तल्ख हो गए है। मौसम का मिजाज बदलने से दिनभर बदन झुलसता रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुँचने के कारण पंखा कूलर सब फेल हो गए। घर से लेकर बाहर तक गर्म हवा के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *