नटौली ग्राम पंचायत मे बांटी गई प्रवासी मजदूरों को राशन राहत किट

prakash prabhaw news
मोहनलालगंज , लखनऊ
नटौली ग्राम पंचायत मे बांटी गई प्रवासी मजदूरों को राशन राहत किट
जनपद लखनऊ मोहनलालगंज तहसील के ग्राम पंचायत नटौली में जो प्रवासी मजदूर बाहर से आये थे उनको सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन किट बांटी गई लेखपाल मृदुल मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लोग विकट परिस्थिति के दौर से गुजर रहे हैं। इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन उनके साथ है। सरकारी योजनाओं की मदद से हर प्रवासी और राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन उपलब्ध करा रही है। प्रवासी मजदूरों को सरकार की ओर से दो महीने का राशन दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत नटौली प्रधानप्रतिनिधि सज्जन सिंह ने गांव के 24 प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की गई थी उस सूची में अंकित नामो को किट दी गई है प्रधानप्रतिनिधि ने कहा जो लोग रह गये उन्हे भी राशन किट जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी
Comments