नीति आयोग के उपाध्यक्ष का बहराइच जिले में दौरा

नीति आयोग के उपाध्यक्ष का बहराइच जिले में दौरा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट:-अबूशहमा

केंद्र सरकार के आकांक्षात्मक जनपदों में शुमार बहराइच जिले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की हकीकत जानने के लिए आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार जिले के दौरे पर पहुंचे ।

उन्होंने सबसे पहले कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत को देखा व वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से भोजन व दवाओं का फीडबैक लिया बाल रोग विशेषज्ञ से शिशु मृत्यु दर कम करने के 5 बिंदु पूछे  महिला बाल रोग विशेषज्ञ से कम वजन वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में भी पूछा आयोग के उपाध्यक्ष ने परिसर में बने हर्बल गार्डन में पौधारोपण किया व 50 बेडेड मेटरनिटी विंग का निरीक्षण किया ।

इसके बाद उपाध्यक्ष का काफिला बेसिक शिक्षा  की हकीकत जानने के लिए बीआरसी कुंडासर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचा जहां पर उन्होंने बारीकी से विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया और बच्चों की शिक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों की हकीकत को देखा।

बाल विकास परियोजनाओं द्वारा संचालित योजनाओं की की वास्तविकताओं से रुबरु होने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र परसेण्डी पहुंचे और गर्भवती महिलाओं के पोषण को लेकर संचालित सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया ।

इस दौरान नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने आसपास के ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना फिर  कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ नीति आयोग के प्रमुख  इंडिकेटर्स पर चर्चा की और ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित B2 बाजार का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बहराइच जनपद में बहुत ही अभूतपूर्व परिणाम देखने को मिला है।सन् 2024 तक बहराइच जनपद को आकांक्षात्मक जिले की श्रेणी से विकसित जनपदों की श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा गया है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *