जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट आम लोगों को उपलब्ध करा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

PPN NEWS
जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट आम लोगों को उपलब्ध करा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा
उचित परामर्श के साथ फ्री दवाई भी
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानीय मोहनलालगंज कस्बे के पाण्डेय कॉम्प्लेक्स में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें कारपस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों मरीजों का मुफ्त में इलाज किया। साथ ही आवश्यकता अनुसार दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम पाण्डेय की अहम भूमिका रही।
सत्यम पाण्डेय ने बताया कि समूचे नगर पंचायत क्षेत्र में इस भीषण गर्मी में तमाम प्रकार की बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए हमारे ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। ताकि आम लोगों का मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके। निःशुल्क शिविर में आवश्यक परामर्श के साथ मुफ्त में दवा भी दी जा रही है।
सत्यम पाण्डेय ने बताया कि सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से सामाजिक गतिविधियों में सरोकार रखता चला आ रहा है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर शिविर लगा कर लोगों का मुफ्त इलाज करवाया जाता है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं पर भी ट्रस्ट का ध्यान रहता है।
Comments