नशे की धुत मे कार सवार युवक का हुआ हादशा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 10 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
नशे की धुत मे कार सवार युवक का हुआ हादशा
प्रयागराज।
शास्त्री पुल पर शराब के नशे में धुत व्यक्ती झुसी से शहर के तरफ जा रहा था! अचानक बैलेंस गडबड होने के पुल के बीच रेलिंग को तोड़ते हुए साथ ही बिजली के पोल को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए दूसरे साइड ट्रक से टकरा गया! गाड़ी में वो अकेले था! गाड़ी के अंदर लगे एयर बैग की वज़ह से बच गया और गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया! गाड़ी के सीट पर डॉक्टर का एप्रन और आला दिख रहा था! ऐसे शराब पीकर गाड़ी चलाने से आज उसकी जान जा सकती थी!
Comments