हर दो मिनट पर एक महिला होती है हिंसा की शिकार--नसीम अंसारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 December, 2020 14:59
- 552

प्रतापगढ
11.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हर दो मिनट पर एक महिला हिंसा की शिकार होती है--नसीम अंसारी
महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा रोके विना समाज का विकास सम्भव नहीं। इसके लिए महिलाओं को निर्णय में शामिल करने व अपनी पसन्द व्यक्त करने का अवसर देना होगा। उक्त विचार 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवारा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर के अवसर पर मिडिया के साथ आयोजित परिचर्चा में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने व्यक्त किया ।
अक्सफाम इंडिया, सहयोग व तरुण चेतना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस परिचर्चा के अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक संतोष चतुर्वेदी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध अपराध है, जिसे हम सब को मिल कर रोकना होगा. बाल विवाह हो जाने से जहाँ बाल अधिकार समाप्त हो जाते है वहीँ एक बेटी का सारा विकास भी रुक जाता है. श्री चतुर्वेदी ने बाते कि बाल विवाह रोकने के लिए केंद्र सरकार विवाह की कानूनी आयु बढाने पर विचार कर रही है जबकि अभियान के दौरान ज्यादातर अभिभावकों का कहना था कि कानूनी आयु बढ़ाने के बजाय बेटियों को सशक्त बनाईये और आगे बढ़ाइये, बाल विवाह अपने आप रुक जायेगा. परिचर्चा में पत्रकारों ने भी कहा कि शादी की कानूनी उम्र बढ़ाने के बदले बेटियों को आगे बढ़ाना चाहिए इससे बालविवाह रुकेगा। उन्होंने कहा कि यदि जिले में कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना मिले तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें.
इस अवसर पर विभिन्न पत्र प्रतिनिधियों के आलावा मो० समीम, मुजम्मिल हुसैन, शकुंतला व चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के भी प्रतिनिधि उपस्थिति रहे .
Comments