पीजीआई थाना परिसर में नशेड़ी युवक का तांडव

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ,
पीजीआई थाना परिसर में नशेड़ी युवक का तांडव
नशेड़ी का आतंक बदस्तूर इस तरह से जारी क्षेत्र में खाने पीने वाले होटलों से दबंगई कर खाना खाने के बाद नही देता है पैसा। शुक्रवार रात बाटी चोखे की दुकान पर नशे की हालत में खाना खाने के बाद पैसा मांगने पर संचालक को जमकर पीटा व नगदी लूट कर कपड़े फाड़े, बाटी चोखा संचालक धर्मेंद्र ने मारपीट व लूटपाट की कंट्रोल रूम पुलिस को दी सूचना। थाने पहुंचे नशेड़ी ने थाना परिसर में जमकर काटा हंगामा, स्थानीय थाना पीजीआई पुलिस द्वारा दबंग नशेड़ी पर पूर्व में भी कई बार हो चुका है चालान।
Comments