नशे में धुत कार सवार ने मारी बिजली के खम्बो में टक्कर

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
नशे में धुत कार सवार ने मारी बिजली के खम्बो में टक्कर
तेज़ रफ़्तार के चलते हँसखेड़ा में हुआ हादसा, नशे में धुत कार सवार ने मारी बिजली के खम्बो में टक्कर, टक्कर से बिजली के दो पोल हुए धराशाही कार ड्राइवर चुन्नू खेड़ा में एक गाय को मार कर भागा था टक्कर कार की टक्कर से गाय की मौके पर ही हुई मौत। हँसखेड़ा पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों द्वारा कार चालक को रोकने के बाद चालक ने मारी मूवर को टक्कर गनीमत रहा कि टक्कर से पुलिस कर्मियों को नही आई चोट घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नही सिर्फ़ नशे में धुत कार ड्राइवर को ही आयी मामूली चोट, घटना के बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस थाना पारा क्षेत्र का मामला
Comments