नरहर पुर मार्ग पर अंडर पास निर्माण के लिए सौंपा गया ज्ञापन

नरहर पुर मार्ग पर अंडर पास निर्माण के लिए सौंपा गया  ज्ञापन

प्रतापगढ 


30.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


नरहर पुर मार्ग पर अंडर पास निर्माण के लिए सौंपा गया ज्ञापन 


 प्रतापगढ जनपद में जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे क्षेत्र की सभी समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या है नरहरपुर रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अवरुद्ध मार्ग। बहुत समय इस समस्या के समाधान के लिए अलग-अलग स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में यानी दिनाँक 28.01.2021 और 29.01.2021 को क्षेत्र के नागरिकों ने संगठित होकर इस संघर्ष को बहुत आगे बढ़ाने का काम किया है। उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने लगातार 2 दिनों तक प्रदर्शन किया एवं संबंधित उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। दिनांक 28.01.2021 को प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर व्यक्तिगत रूप से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें  बंश प्रकाश सिंह जी,  रमेश पाठक ,  चंद्रशेखर शुक्ला , महेन्द्र भान सिंह ,आलोक चतुर्वेदी,प्रवीण चतुर्वेदी एवं एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  मुख्य रूप से शामिल थे।


 कल दिनाँक 29.01.2021 को भी सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ट्रैक निरीक्षण के लिए मौके पर आए रेल विभाग के उच्च अधिकारियों को स्थल का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन करवाकर एक बार फिर से ज्ञापन दिया गया। इस 2 दिनों तक चले पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इकट्ठा लोगों ने जिस तरह से धैर्य और क्षेत्र के कई सम्मानित लोग  नियम-कानून के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया वह सराहनीय है। यदि इसी तरह से संगठित होकर हम सभी अपनी आवाज़ उठाएंगे तो जल्दी ही इस समस्या से निजात पाएंगे। एकबार फिर से सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों का ह्रदय से आभार।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *