दर्जनों ग्रामीणों ने निर्वाचक नामावली में नाम ना होने पर एडीओ पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप

Ppn news
दर्जनों ग्रामीणों ने निर्वाचक नामावली में नाम ना होने पर एडीओ पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप
महराजगंज (रायबरेली) । विकासखंड बछरावां के सरौरा ग्राम सभा के दर्जनों ग्रामीणों ने निर्वाचक नामावली में नाम ना होने की लिखित शिकायत तहसीलदार विनोद कुमार सिंह से की है। तहसीलदार विनोद कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में विकासखंड खंड के सरौरा गांव के पारुल वर्मा, विशाल वर्मा, विधि पटेल, अनामिका वर्मा, जूली पटेल, नितिन वर्मा, कीर्ति शर्मा ,स्वाति पटेल, हिमांशु पटेल, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्रांक संख्या 20 21 300 429 राजस्व निरीक्षक आख्या3/ 15/2019 वह दिनांक 28/1/2021 के अनुपालन में समस्त ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त बीएलओ द्वारा दिनांक 3 /1/ 2021 तक 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त आवेदकों के आवेदन पत्र स्वीकार किया जाना था जो स्वीकार किए गए और 3/1 /2021 तक 146 आवेदन समस्त ग्राम पंचायत के किए गए जिन का दावा एवं आप प्रत्येक आवेदक को उपलब्ध कराई गई दिनांक 22/ 1/ 2021 को जन सामान्य के लिए पंचायत निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया जिसमें पाया गया कि आवेदन किए गए 146 में से किसी भी आवेदक का नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित नहीं किया गया इससे साफ जाहिर होता है कि मौजूदा प्रधान एडीओ पंचायत की मिलीभगत के चलते यह कार्य किया गया है और लोकतंत्र में निर्भीक होकर मताधिकार करने का जो प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है उस को पलीता लगाने का काम एडीओ पंचायत बछरावां कर रहे हैं।
Comments