जल शक्ति मिशन शिलान्यास कार्यक्रम की सूचना नहीं मिलने से नाराज सांसद ने डीएम को लिखा पत्र।

जल शक्ति मिशन शिलान्यास कार्यक्रम की सूचना नहीं मिलने से नाराज सांसद ने डीएम को लिखा पत्र।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर

अमित कुमार सिंह


जल शक्ति मिशन शिलान्यास कार्यक्रम की सूचना नहीं मिलने से नाराज सांसद ने डीएम को लिखा पत्र।


मिर्जापुर जिले की सांसद एवम् अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने जिलाधिकारी मिर्जापुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना हर घर नल हर घर जल योजना का शिलान्यास 17 अक्टूबर को कर दिया गया जिसकी सूचना न तो उन्हें दी गई और ना ही राज्यसभा सांसद और विधायकों को दी गई उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में स्पष्टीकरण मांगा है कि आपने किसके तहत इसका शिलान्यास कार्यक्रम किया है इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ साथ अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर सांसद ने यह मांग की है की जिलाधिकारी से आख्या मांगी जाए कि किन अधिकारों के तहत केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना का शिलान्यास कराया गया।


जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जल जीवन मिशन को लेकर लगाए गए आरोपों पर दिया जवाब ।


मिर्जापुर के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सांसद अनुप्रिया पटेल के द्वारा जल जीवन मिशन के शिलान्यास के संबंध में जवाब देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किसी भी तरीके का कोई शिलान्यास नहीं हुआ है अभी तक इस संबंध में शासन के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है शासन के द्वारा निर्देश मिलने पर ही शिलान्यास किया लोकार्पण किया जाएगा।


विवादों में घिरा राज्य मंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट।


उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री द्वारा बीते शनिवार 17 अक्टूबर को थाना अदलहाट के कुकुहिपुर गोठौरा गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया था जिस पर मिर्जापुर जिले की सांसद व अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल की आपत्ति पर जिला प्रशासन ने रातो रात शिलापट्ट को हटवा दिया। 200 करोड़ की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जल संशोधन संयंत्र) के शिलान्यास पट को जिला प्रशासन ने रात्रि में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हटवा दिया बीते शनिवार 17 अक्टूबर को ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया था जिसके जवाब में मिर्जापुर की सांसद वह अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने सूचना नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी से जवाब तलब किया था जिस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शिलान्यास पट को रातो रात हटवा दिया इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से पक पक आई हुई है वही शिलापट्ट उतर जाने से क्षेत्र में राजनीति का माहौल गरम हो गया है तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *