नेपाली प्रधानमंत्री के बयान पर सन्त समाज मे आक्रोश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नेपाली प्रधानमंत्री के बयान पर सन्त समाज मे आक्रोश
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
15/07/2020
सांगीपुर,प्रतापगढ़।रामजन्मभूमि को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए बयान से समूचा सन्त समाज आक्रोशित है।भगवान राम के जन्मस्थान को नेपाल में बताने वाले ओली को लेकर लोगों ने अपना गुस्सा मीडिया से व्यक्त किया है।घुइसरनाथ स्थित रामजानकी मंदिर के महंत बाबा उमापति दास ने कहा कि ऐसे प्रधान पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति को भगवान राम के बारे में इस तरह बयान देने के पहले हजार बार सोचना चाहिए कि इसका हमारे व्यक्तित्व और देश की साख पर क्या असर पड़ेगा।बेहद शर्मनाक बयान बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों से हिंदुओं की आस्था का केंद्र रहा अयोध्या धाम भगवान राम के जन्म की अनगिनत कहानी कहता दिख रहा है।पुरातात्विक खोजों से भी स्पष्ट हो चुका है कि भगवान राम यहीं जन्मे थे।इसके बावजूद भी नेपाली प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह का बयान सिर्फ हड़बड़ी में दिया जो जा रहा है जो इनकी हताशा का सूचक है।बाबा उमापति ने कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो सन्त समाज सड़क पर आकर नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला जलाएगा और इस विरोध से पूरा नेपाल गूंजेगा।घुइसरनाथ धाम में हुई बैठक में तमाम समाजसेवियों ने भी इसकी कड़ीं निंदा की है।
Comments