नवागत पुलिस अधीक्षक एक तेजतर्रार आईपीएस के साथ ही मेहनतकश खेतिहर किसान के पुत्र हैं

प्रतापगढ़
17. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
नवागत पुलिस अधीक्षक एक तेज तर्रार आईपीएस के साथ ही मेहनतकश खेतिहर किसान के पुत्र हैं।
---------------------------------------
खेतों में मेहनत कर पिता ने बेटे को था पढ़ाया , बेटे ने आईपीएस बन पूरा किया पिता का सपना। संजीव त्यागी मूलतः यूपी के गाजियाबाद के मोरटा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता ईश्वर चंद्र त्यागी एक मेहनतकश खेतिहर किसान थे। संजीव पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं संजीव के पिता ईश्वर चंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2017 में उनकी मौत हो चुकी है। उन्होंने अपने पांचो बेटों को खूब पढ़ाया लिखाया। उनके पास जमीन काफी थी। वह इस जमीन में खेती करते थे। मेहनत कर वह इससे जो भी कमाते थे वह अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर देते थे। 2010 बैच के IPS अधिकारी संजीव ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान राजधानी लखनऊ में बतौर DSP तैनात रहे। उनकी तेजतर्रार कार्यशैली से सभी उनके कायल थे। अपराध को सुलझाने व अपराधियों तक सर्विलांस के जरिए पहुंचने में उन्हें महारत हासिल है।
Comments