दुग्ध उत्पादक कृषको को वर्ष 2019-20 का नन्द बाबा पुरस्कार मिला

PPN NEWS
लखनऊ।
दुग्ध उत्पादक कृषको को वर्ष 2019-20 का नन्द बाबा पुरस्कार मिला
पशुपालन निदेशालय में दुग्ध विकास विभाग की ओर से सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक कृषको को वर्ष 2019-20 नन्द बाबा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्य अतिथि रहे।इनके साथ दुग्ध विकास अधिकारियों के साथ पराग दूध के चैयरमैन उमाशंकर आदि भी मौजूद रहे।
शुक्रवार को नन्द बाबा पुरस्कार वितरण समाहरो में दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लगभग 128 किसानों व दुग्ध संघो के कर्मचारियों को पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह व कुल 29.99 लाख रुपये वितरण कर प्रोत्साहित किया।
साथ ही प्रदेश भर से आये किसानों और संघो के लोगो से कहा कि गाँव मे हर किसान को गाय अवश्य पालनी चाहिए।क्योकि गाय हमारी माँ है और वो हमें हमारे बच्चो को अपना दूध पालती है।जिससे हम हमारा परिवार स्वस्थ रहता है।
साथ ही गाये के बाकी बचे दूध को हम बेच कर अपनी आय को बढ़ाते है।इस लिए उत्तर प्रदेश की सरकार हर वो कार्य कर रही है जिससे कि गाँव के हर किसान की आय में वृद्धि होने के साथ ही किसान की आय दो गुनी हो सके।
उन्होंने कहा आज जिन किसानों व संघो ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान दिया उन्हें आज विभाग की तरफ से नन्द बाबा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।इसलिए आप सभी आये किसानों और दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोगों से आग्रह है कि वह भी दुग्ध उत्पादन को बढ़ाये और हर वर्ष सरकार द्वारा सम्मान राशि व प्रतीक चिन्ह मिल सके।
Comments