चाहे वैश्विक महामारी हो या आम दिनचर्या एक ऐसा भी गांव है जहां स्वच्छता का नामोनिशान दूर-दूर तक नहीं है

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
चाहे वैश्विक महामारी हो या आम दिनचर्या एक ऐसा भी गांव है जहां स्वच्छता का नामोनिशान दूर-दूर तक नहीं है
संवाददाता , शिवम सिंह
जिला उन्नाव तहसील हसनगंज विकासखंड नवाबगंज कोतवाली अजगैन में कोतवाली भी है डाकघर भी है, आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों के लिए सुविधा प्रदान हो। जिसके चलते अधिकांश इलाके में बड़ी-बड़ी दुकाने आमतौर पर उन गलियों की सड़कों में भीड़ भाड़ पाई जाती है किंतु मौजूदा स्थिति सड़कों पर सन्नाटा पसरा है दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता है।
अजगैन उन्नाव का एक वह हिस्सा जिसे दूर दूर तक अच्छी खासी जान पहचान रखता है यहां मीडिया का नेटवर्क भी आपको देखने को मिलेगा कम शब्दों में कहें तो यहां आपको सब कुछ देखने को मिलेगा बस देखने को नहीं मिलेगा तो वह है स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन जिसका नाम सुनते ही सवाल आता है अगर स्वच्छता बरती जाएगी तो बीमारियों में कमी आएगी पर ऐसा यहां बिल्कुल भी नहीं है सभी को पता है वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है स्वच्छता का खासा ख्याल रखा जा रहा है पर वो लोग क्या करें जो इंतजार कर रहे हैं हमारी सड़के हमारी गली मोहल्ले की सफाई होगी ग्रामीणों ने बताया अजगैन के वार्ड नंबर 14 में सफाई कीटनाशक का छिड़काव ग्रामीणों की माने तो वहां सफाई कर्मी आज तक नहीं आया क्या ऐसा हो सकता है किसी गांव में सफाई कर्मियों की तैनाती ना हो अजगैन नवाबगंज से महज 7 से 8 किलोमीटर की न्यूनतम दूरी पर है बावजूद अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती ग्रामीण परेशान हैं मजबूर हैं गंदगी के बीच रहने को उन गलियों में अभी तक सैनिटाइजेशन का भी कार्य नहीं हुआ जहां देश वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहा है सरकार के नुमाइंदे सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक घूमते दिखाई देते हैं बावजूद ऐसी तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती है।
Comments