विकास खंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 January, 2021 18:21
- 461

प्रतापगढ
16.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया,
मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुये निर्देशित किया है कि किसान क्रेडिट कार्ड सहित समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओें की स्वीकृतियां प्रदान/भुगतान की कार्यवाही अवश्य की जाये। उन्होने बताया है कि विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सदर में 20 जनवरी को, मानधाता में 21 जनवरी को, पट्टी में 26 जनवरी को, गौरा में 27 जनवरी को, कालाकांकर में 28 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे आयोजित की गयी है। इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी के रूप में ब्लाक सदर हेतु उप कृषि निदेशक, मानधाता हेतु जिला उद्यान अधिकारी, पट्टी हेतु जिला कृषि अधिकारी, गौरा हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं कालाकांकर हेतु सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को नामित किया गया है।
Comments