नामजद लोगों के विरूद्ध दी चौकी में तहरीर।

*प्रधान ने सरकारी धन का किया बंदरबांट,कुछ शराबियों ने दैनिक पत्रकार के घर बोला धावा*
*पत्रकार ने पुलिस से मांगी जान माल की सुरक्षा।*
नामजद लोगों के विरूद्ध दी चौकी में तहरीर।
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
*खजुहा/फतेहपुर।*
ग्राम प्रधानी चुनाव पांच वर्ष बीतने को है, जिस हाल में आज से चुनाव पूर्व खजुहा था उसी हाल पर आज भी कस्बा व कस्बेवासी आंसू बहा रहे है, इनकी शिकायत कहां करें कहां न करें कोई भी सुनने वाला नहीं है यह बात स्थानीय जनता के मुख से बराबर सुना जा रहा है। खजुहा के विकास कार्य की समीक्षा जब की जा रही थी तो लोगों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि सिर्फ अपने नजदीकियों व चहेतों का भला कर रहे हैं और जहां वास्तव में विकास होना चाहिए वहां कुछ भी अभी तक नहीं किया गया। इससे साफ जाहिर है कि प्रधान प्रतिनिधि दोहरी नीति अपना रहे हैं जो द्वेष भावना से कार्य कर रहे हैं। उधर बीती रात कुछ शराबियों ने एक दैनिक अख़बार में कार्यरत पत्रकार के घर में धावा बोल दिया जिसमें नामजद लिखित तहरीर पत्रकार द्वारा चौकी में दी गई है किन्तु पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है जिससे पत्रकार की सुरक्षा को केन्द्र व प्रदेश सरकार के दावे को फेल किया जा रहा है।
बता दें कि कस्बा खजुहा के बांग बादशाही के शुक्लन गली के पास एक कन्या पाठशाला विद्यालय है। इसमें बाउंड्री वाल बनवाने का प्रस्ताव काफी दिनों से लंबित पड़ा था। अभी बीते कुछ दिन पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा लगभग नौ लाख रुपए उक्त स्कूल की चार दिवारी एवम् उसके मरम्मती करण के लिए मुहैया कराया गया था, किन्तु जल्दबाजी में प्रधान प्रतिनिधि ने विद्यालय की बाउंड्री मानक विहीन बनवाई जिसमें घटिया क्वालिटी की ईट का प्रयोग करवाकर उसके ऊपर प्लास्टर करा दिया गया। स्थानीय लोग बराबर इस बात का विरोध यह करते रहे कि विद्यालय में जो भी कार्य प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराया जा रहा है वो मानक विहीन हो रहा है। परंतु प्रधान प्रतिनिधि ने किसी की बात नहीं मानी। स्थानीय लोगों ने बताया कहां जाएं और इसकी शिकायत किससे करें व किससे बात करें, कोई सुनने वाला नहीं है। वही एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वह इसकी शिकायत जिला के आलाकमान से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक से करेंगे। वर्तमान समय में प्रधान प्रतिनिधि के द्वेष भावना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अब दोबारा प्रधान बनने का सपना छोड़ दे क्योंकि प्रधान प्रतिनिधि ने अपने पूरे कार्यकाल में दबंगई के साथ आम जनता का शोषण किया है जो अब बर्दास्त से ऊपर पहुंच गया है जिसका जवाब आगामी चुनाव में कस्बेवासी देने को तैयार हैं। उधर एक दैनिक अख़बार में कार्यरत पत्रकार के घर में शराब के नशे में धुत सात आठ लोगों ने बीती रात किसी बात को लेकर धावा बोल दिया। जिन्हें जान से मार देने की धमकी तक दी गई। भुक्तभोगी ने उनके विरूद्ध नामजद चौकी में तहरीर दी है, किन्तु स्थानीय पुलिस ने अभी तक दबंग नामजद लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है और न ही उनके विरूद्ध किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही की है। केंद्र व प्रदेश सरकार पत्रकारों के सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है। किन्तु पुलिस ने आरोपियों से मिलकर इसमें अपनी पूरी भागीदारी निभा रही है जिससे अब कोई भी पत्रकार असुरक्षित होने को विवश होता जा है।
Comments