नाले की शक्ल में तब्दील हुई गाँव की सड़कें जिससे बीमारी फैलने की है आशंका नही दे रहे ध्यान ग्राम प्रधान
प्रकाश प्रभाव न्यूज
करारी,
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव
नाले की शक्ल में तब्दील हुई गाँव की सड़कें जिससे बीमारी फैलने की है आशंका नही दे रहे ध्यान ग्राम प्रधान
बताते चलें कि थाना करारी से सटे गांव पारा हसनपुर का यह हाल है कि पारा हसनपुर में सफाई ना होने की वजह से नालियां बज बजा रही हैं सड़कें कीचड़ से भरी पड़ी है जिससे उन सड़कों पर वाहन से जाने में दिक्कत होती है सोचिए कि वहां पर रह रहे लोग किस तरह से चल रहे हैं थोड़ी सी बारिश हुई कि रोड पर चलना दूभर हो गया पूरे रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है गांव के लोगों का कहना है कि इसके बारे में कई बार प्रधान से शिकायत किया गया लेकिन प्रधान जी हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं है कह देते हैं कि हां सफाई हो जाएगी लेकिन सफाई कर्मी नहीं आता और आता भी है तो लोगों से पैसे के लिए सवाल करता है पारा हसनपुर के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय जी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है जिससे गांव में सफाई हो सके जिला अधिकारी जी से अनुरोध है कि ऐसे बेलगाम जिम्मेदारों पर लगाम लगाने का कार्य करें जिससे साफ सफाई हो सके .
Comments