अपराध समीक्षा बैठक में सीओ ने मातहतों की कसी नकेल

अपराध समीक्षा बैठक में सीओ ने मातहतों की कसी नकेल

प्रतापगढ 



18.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अपराध समीक्षा बैठक में सीओ ने मातहतों की कसी नकेल



 प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के सीओ लालगंज ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सर्किल के थानेदारों की मंगलवार की रात जमकर नकेल कसी। स्थानीय कोतवाली परिसर में हुई बैठक में सीओ रामसूरत सोनकर ने सर्किल के सभी थानेदारों को थानों मे बढ़ती विवेचनाओं के मददेनजर प्रतिदिन एक विवेचना गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित किये जाने के कडे निर्देश दिये। वहीं सीओ ने थानेदारों को अपने क्षेत्र मे हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर सीधी नजर रखने की हिदायत दी। लालगंज तथा सांगीपुर थाने मे विवेचनाओं के लम्बित होने पर सीओ तल्ख भी बताये गये। वहीं सीओ रामसूरत ने थानों मे तैनात दरोगाओं को महिला अपराध से जुड़े प्रार्थना पत्रों के निस्तारण मे महिला आरक्षियों के साथ तत्काल मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जमीनी विवादो से जुडे मामलों मे राजस्व टीम के साथ मौके पर समस्या के समाधान कराये जाने पर सीओ का खासा जोर रहा। सीओ ने सर्किल के थानेदारों के लिए बैठक मे एसपी सतपाल अंतिल द्वारा जिले मे चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत प्रतिदिन गुडवर्क का लक्ष्य भी निर्धारित किया। सीओ ने थानाध्यक्षों को भी रात्रि गश्त व थानेदारों तथा वीट आरक्षियों की गतिविधियों को लेकर नियमित रिर्पोट भेजे जाने को कहा । सीओ ने बैठक मे मातहतो को आगाह किया कि लापरवाही या ढ़िलाई पर अब एसपी के स्तर पर विभागीय कडी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। बैठक मे लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, उदयपुर एसओ एहसानुलहक तथा एसओ संग्रामगढ़ सत्येन्द्र राय व सर्किल के थानेदार मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *