नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड लगभग 25 लाख रुपये के साथ 11युवक गिरफ्तार।

नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड लगभग 25 लाख रुपये के साथ 11युवक गिरफ्तार।

नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड लगभग 25 लाख रुपये के साथ 11युवक गिरफ्तार।


ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान

प्रकाश प्रभाव न्यूज

      

 पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी व नकली पैकिंग करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.06.2020 को प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा थाना अमेठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 297/20 धारा 272,419,420 भादवि की विवेचना में व देखभाल क्षेत्र गांधी चौक में मौजूद थे । मुखबिर से सूचना मिली कि चार व्यक्ति झोला में राजेश मसाला के पाउच राजेश मसाला के हैंगर दिखाकर बेच रहे हैं जो नकली है, इस सूचना पर प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा चार व्यक्तियों को गल्लामण्डी कस्बा अमेठी से पकड़ लिया गया । पूछने पर चारो ने बताया कि नकली राजेश मसाला का पाउच व हैगर बेच रहे हैं । एक ने अपना नाम धीरज राय पुत्र कपिल देव नि0 मतपुरा मजरे कुचमुच थाना हनुमानगंज जनपद सुल्तानपुर बताया जिसकी तलाशी से थैले में पाउच हैंगर राजेश मसाला बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम राधेश्याम राय पुत्र सत्यदेव राय नि0 379 निराला नगर सुल्तानपुर बताया तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । तीसरे ने अपना नाम आसिद पुत्र सुल्तान अहमद नि0 शाहगढ़ माठी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया जिसकी तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । चौथे ने अपना नाम मो0 अमजद पुत्र मो0 नसीम नि0 शाहगंज मोहनखास माठी जनपद जौनपुर बताया, तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ । चारो के पास से बरामद पाउच हैगर व राजेश मसाला के 60-60 पाउच है । कड़ाई से पूछताछ पर चारो ने बताया कि वाराणसी के भिटारी में राकेश कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाते हैं, जो वाराणसी के आसपास जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बलिया, मऊ आदि जिलों में प्रचार प्रसार कर माल पहुंचाता है । थाना अमेठी पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त के वादी रामू सोनी पुत्र कामता सोनी को बुलाकर मसाले पाउच का ओरिजिनल से मिलान कराया गया तो अभियुक्तो द्वारा बेचे जा रहे राजेश मसाला का डुप्लीकेट होना पाया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी एसओजी टीम व थाना अमेठी पुलिस द्वारा भिटारी रोड जनपद वाराणसी पर स्थित नकली मसाला फैक्टी से नकली मसाला फैक्ट्री मालिक अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद गुप्ता नि0 बी-22/309ए-1 खोजवा वाजीर रामलीला मैदान थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *