पुलिस और स्वाट टीम ने किया नकली शराब फैक्ट्री का भांडा फोड़

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने किया नकली शराब फैक्ट्री का भांडा फोड़
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर अवैध और मिश्रित शराब बनाने वाले गिरोह को धर दबोचा । 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीछक धरमवीर सिंह जी ने बताया की इन आरोपियों के पास से 5000 लीटर नकली शराब और भारी मात्रा में शराब की शीशी ढक्कन और पैचिंग उपकरण बरामद किया गया है ।
साथ में 1 चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया कि देहात कोतवाली इलाके के एक गौशाला में यह अवैध कारोबार चल रहा था । पुलिस टीम को जैसे ही भनक लगी पूरी टीम तनिक भी देर नहीं की और मौके पर पहुंच सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
Comments