महिला के साथ मारपीट व तोडफोड पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
17.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला के साथ मारपीट व तोडफोड पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ मारपीट, गालीगलौज व तोडफोड की घटना को लेकर तीन आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के दांदूपुर पड़ान लीलापुर गांव निवासी रामचंद्र की पत्नी शकुंतला ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेरह दिसंबर को सुबह नौ बजे रंजिश को लेकर गांव के दान बहाुदर पुत्र बृजलाल व दान बहादुर के पुत्र गिरीशचंद्र तथा रामअवधेश पुत्र महादेव उसके दरवाजे पर आ धमके। आरोपियो ने गालीगलौज करते हुए पीड़िता को मारापीटा व जानलेवा धमकी भी दी। शोर मचाने पर आरोपीगण महिला के दरवाजे पर मौजूद सीमेण्ट की चद्दर मे तोडफोड करते हुए चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दान बहादुर समेत तीन आरोपियो के खिलाफ गालीगलौज मारपीट व तोडफोड का मुकदमा दर्ज किया है।

Comments