अपने नाजायज प्यार की खातिर पति ने रची खूनी साजिश

अपने नाजायज प्यार की खातिर पति ने रची खूनी साजिश

crime news, apradh samachar

PRAKASH PRABHAW NEWS


अपने नाजायज प्यार की खातिर पति ने रची खूनी साजिश, तीन साल बाद उजागर हुआ घिनौना सच


अपने नाजायज प्यार की खातिर इस राकेश ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चों का कत्ल किया और अपने दोस्त की हत्या कर खुद की मौत का स्वांग रचा वह अपनी गिरफ्त में है और उसके साथ उसकी कांस्टेबल प्रेमिका रूबी भी है जिसके साथ घर बसाने के लिये राकेश ने अपनी पत्नि और मासूम बच्चो कत्ल कर उन्के शव को घर के बेसमेंट में दफन कर दिया था. राकेश के निशानदेही पर कासगंज पुलिस ने थाना बिसरख के साथ मिल कर गाँव चिपियान बुर्ज स्थित पंच विहार कॉलोनी मकान के बेसमेंट में खुदाई कर हड्डियां बरामद की हैं. जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है यह साबित हो सकेगा कि यह हड्डियां किसकी है. 

पंच विहार कॉलोनी मकान के बेसमेंट में खुदाई से बरामद हड्डियां के अवशेष राकेश की पत्नी रत्नेश, बेटे अर्पित और बेटी अवनी के है आरोपी राकेश ने हत्या कर मकान के बेसमेंट में शव दबा दिए थे। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि रत्नेश के पिता ने थाना बिसरख में 14 फरवरी 2018 में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी,  रत्नेश के पिता ने उनकी बेटी उसके दो बच्चे उनको उनके दमाद द्वारा ही किडनैप करने की शिकायत की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट  शिकायत के बाद किडनैपिंग में दर्ज कर दिया गया था. 

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद राकेश नौगवां निवासी दोस्त राजेंद्र के साथ पत्नी और बच्चों की तलाश करने के लिए एटा स्थित अपने ससुराल गया था। पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल 2018 को कासगंज-मथुरा रेल लाइन पर एक सिर कटी लाश बरामद हुई थी। उसके दोनों हाथ भी कटे थे। उसकी शर्ट की जेब में राकेश की एलआईसी रसीद रखी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान राकेश के रूप में की और शव परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले की इसकी विवेचना कर रही कासगंज पुलिस के विवेचना के दौरान उसमें कुछ ऐसे तथ्य सामने आये,  जिसकी जांच के लिए कासगंज थाना पुलिस ने नोएडा के थाना बिसरख सम्पर्क किया. कासगंज पुलिस द्वारा यह बताया गया कि जिस राकेश का मर्डर हो गया था, वह जीवित है नोएडा के बिसरख थाने का अभियुक्त है. 

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि कासगंज पुलिस को अरोपी राकेश ने पूछताछ में यह बताया गया कि उसने अपने पत्नी और बच्चों की हत्या कर उनकी बॉडी बेसमेंट में दफन कर दी है. सभी थाना पुलिस के साथ लेते हुए और कासगंज पुलिस के साथ लेकर बेसमेंट की खुदाई कराई गई उसमें से कुछ हड्डियां बरामद हुई है.  इनको फॉरेंसिक जांच और डीएनए के जांच लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद यह बात इस बात की पुष्टि होगी कि यह हड्डियां किसकी है. उपरांत जो मुकदमा थाना बिसरख में लिखा गया था इसमें संशोधन कर विवेचना आगे बढ़ाई जाएगी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *