जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान/ पुनर्मतदान को सकुशल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेटो को किया नामित

जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान/ पुनर्मतदान को सकुशल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेटो को किया नामित

प्रतापगढ 


28.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान/पुर्नमतदान को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेटों को किया नामित




 जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 मतदान/पुर्नमतदान को सकुशल, शांतिपूर्ण, शुचिता एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विकास खण्डों में मजिस्ट्रेटों को नामित कर दिया है जो दिनांक 29 अप्रैल 2021 को मतदान/पुर्नमतदान को ससमय शुरू कराकर मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न करायेगें एवं कानून व्यवस्था बनाये रखेगें। मतदान के उपरान्त सम्बन्धित केन्द्र से मतपेटिका व मतदान सामग्री को सम्बन्धित स्ट्रांग रूम में जमा कराना सुनिश्चित करेगें। जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खण्ड कालाकांकर की ग्राम पंचायत बरियांवा में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बरियांवा के बूथ संख्या 9अ, 10ब, 11स, 12द पर मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी कुण्डा जलराजन चौधरी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर को, विकास खण्ड कुण्डा की ग्राम पंचायत अघिया में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अघिया के बूथ संख्या 126अ, 127ब, 128स पर तहसीलदार कुण्डा राम जनम यादव को, विकास खण्ड बिहार की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला त्रिलोकपुर के बूथ संख्या 11अ, 12ब पर डिप्टी आरएमओ एके त्रिपाठी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुण्डा मनोज सिंह को, विकास खण्ड बाबागंज की ग्राम पंचायत पुरैली मकदूमपुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला पुरैली मकदूमपुर के बूथ संख्या 219अ, 220ब, 221स पर नायब तहसीलदार कुण्डा बृजमोहन शुक्ला को, विकास खण्ड लालगंज की ग्राम पंचायत पूरेतिलकराम में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय पूरेतिलकराम के बूथ संख्या 43ब पर नायब तहसीलदार लालगंज आकांक्षा मिश्रा को, ब्लाक रामपुर संग्रामगढ़ की ग्राम पंचायत कन्हैया दुल्लापुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला कन्हैया दुल्लापुर के बूथ संख्या 46ब पर तहसीलदार (न्यायिक) सदर जावेद अन्सारी को, विकास खण्ड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत डीह मेंहदी में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला बाबूगंज के बूथ संख्या 57स पर तहसीलदार लालगंज श्रद्धा पाण्डेय को, विकास खण्ड मंगरौरा की ग्राम पंचायत सराय जमुवारी में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय सराय जमुआरी के बूथ संख्या 87ब, मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय जमुआरी के बूथ संख्या 88स, 89द पर उपजिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पट्टी मनोज प्रियदर्शी को व ग्राम पंचायत उतरास में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय उतरास के बूथ संख्या 98ब एवं मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय उतरास पुराना के बूथ संख्या 99स पर तहसीलदार पट्टी विनोद गुप्ता को, विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम की ग्राम पंचायत चकमझानीपुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय चकमझानीपुर के बूथ संख्या 197अ पर नायब तहसीलदार पट्टी राजकपूर को, विकास खण्ड मंगरौरा में मतदान स्थल 79-प्राथमिक विद्यालय सरसीखाम-ब पर उप कृषि निदेशक रघुराज सिंह को, विकास खण्ड शिवगढ़ के मतदान स्थल 146-प्राथमिक विद्यालय कसेरूआ-स पर अधिशासी अधिकारी रानीगंज राजभवन शुक्ल को, ग्राम पंचायत भोजेमऊ में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय भोजेमऊ के बूथ संख्या 55अ, 56ब तथा मतदान केन्द्र पंचायत भवन भोजेमऊ के बूथ संख्या 57अ, 58ब पर नायब तहसीलदार रानीगंज रवि प्रकाश सिंह व अधिशासी अधिकारी लालगंज सुभाष सिंह को, ग्राम पंचायत संसारियापुर में मतदान केन्द्र स0स0स0 आसीपुर (संसारियापुर) के बूथ संख्या 178अ, 179ब पर अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम) बी0के0 प्रसाद तथा विकास खण्ड गौरा की ग्राम पंचायत थरिया में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय थरिया के बूथ संख्या 33अ, 34ब, 35स पर तहसीलदार रानीगंज पद्मेश श्रीवास्तव को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान/पुनर्मतदान दिनांक 29 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक कराया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया है कि मतदान/पुर्नमतदान के कार्य में किसी स्तर पर किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही होने पर सम्बन्धित अधिकारी का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *