केंद्रीय कारागार नैनी में जेल लोक अदालत का किया गया आयोजन

केंद्रीय कारागार नैनी में जेल लोक अदालत का किया गया आयोजन

Prakash Prabhaw News

ब्यूरो, अलोपी शंकर की रिपोर्ट

केंद्रीय कारागार नैनी में जेल लोक अदालत का किया गया आयोजन

जेल लोक अदालत में 26 मुकदमों का किया गया निस्तारण

विधिक साक्षरता शिविर में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में दी गयी जानकारी।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद  विनोद कुमार तृतीय के निर्देशानुसार केंद्रीय कारागार नैनी में मंगलवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे मजिस्ट्रेट  उत्सव गौरव राज द्वारा 26 मुकदमों का निस्तारण किया गया साथ ही साथ केंद्रीय कारागार नैनी इलाहाबाद में विधिक साक्षरता में जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।

रेलवे मजिस्ट्रेट  उत्सव गौरव राज द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके समस्त अधिकारों से अवगत कराया एवं माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालय द्वारा  दिए गए दिशा-निर्देश से सभी को अवगत कराया गया एवं कोविड-19 से बचने के उपाय बताए। पैनल अधिवक्ता व जेल विजिटर  देवेश शुक्ला द्वारा बंदियों को उनके अधिकार के बारे में अवगत कराया गया।

श्री चंद्रमणि, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल के बंदियों को साक्षरता शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया कि वह जेल में रहते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते करें, हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करें व मास्क का प्रयोग करें तथा स्वयं को खुशहाल बनाए रखने के लिए जेल में खुशनुमा वातावरण बनाए रखें।

इस अवसर पर  एडवोकेट  निखिल शुक्ला नितिन श्रीवास्तव आर के शुक्ला डिप्टी जेलर  अभय शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रमणि द्वारा प्रदान की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *