नैनी जेल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मची खलबली

नैनी जेल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मची खलबली

Prakash prabhaw news

नैनी जेल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मची खलबली


Report --- Bhupendra pandey Bureau prayagraj 


प्रयागराज : सेंट्रल जेल नैनी में शनिवार को एक अंडर ट्रायल बंदी के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच रहा। उसे एसआरएन अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं आनन-फानन में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए पुरानी महिला जेल के बैरक को सील कर दिया गया और वहां मौजूद 16 मई से 30 मई के बीच आए कैदियों को क्वारंटीन किया गया है। जेल प्रशासन ने पूरी तरह से सतर्कता बरतने की बात कही है।

लॉकडाउन के पहले चरण से ही जेल मे मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही जेल में कोराना से बचाव के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए गए थे। जेल में दाखिल होने वाले हर एक बाहरी कैदी को पुरानी महिला जेल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया जाता था। करेली पुलिस ने लाल कालोनी, तुलसीपुर के 25 वर्षीय युवक को 24 मई को चोरी के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल भेजा था, जिसके बाद उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। 16 मई से 30 तक जेल में आने वाले नए कैदियों को क्वारंटीन किया गया था। उनकी समय-समय पर जांच कराई जा रही थी। जेल प्रशासन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 180 बंदियों और 25 जेल कर्मियों की कोरोना जांच कराई थी।

27 मई को क्वारंटीन सेंटर में रखे गए 110 कैदियों समेत अन्य 180 कैदियों और 25 जेलकर्मियों में से 96 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें तुलसीपुर करेली का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अन्य 95 की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा शेष की रिपोर्ट आना बाकी है। 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जेल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पॉजिटिव मिले विचाराधीन कैदी इमरान को एम्बुलेंस से लेवल 3 एसआरएन हास्पिटल भेज दिया गया।

छह बंदीरक्षक किए गए होम क्वारंटीन :

नैनी : पुरानी महिला जेल स्थित जिस क्वारंटीन सेंटर में इमरान को रखा गया था, वहां पर ड्यूटी करने वाले छह बंदीरक्षकों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ में बंदीरक्षकों उनके परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग भी कराई जा रही है। इसके साथ ही वह कितने लोगों के संपर्क में आए है उनका भी पता लगाया जा रहा है।

इनका कहना है :

27 मई को नैनी जेल में निरुद्ध 180 कैदी व 25 बंदरक्षकों की कोराना जांच कराने के लिए सैंपल दिया गया था। जिनमें से 30 मई को आई रिपोर्ट मे 95 निगेटिव है, लेकिन 24 मई को करेली थाने से चोरी के आरोप में आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां पर उसे क्वांरटीन वार्ड में रखा गया था। पॉजिटिव मिले बंदी को एसआरएन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है -हरिबक्श सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, सेंट्रल जेल नैनी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *