ग्रामीण क्षेत्र की नहरों में पानी आने की किसान देख रहे राह

ग्रामीण क्षेत्र की नहरों में पानी आने की किसान देख रहे राह

PRAKASH PRABHAW NEWS


ग्रामीण क्षेत्र की नहरों में पानी आने की किसान देख रहे राह 


पहला  , सीतापुर ।

जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की नहरों में  पानी के बिना किसानों की गन्ना की फसल दम तोड़ रही है और खेतों में नमी नही है।जिससे किसानो को धान की नर्सरी डालनी है ।इससे पहले खेतों में हल नही चल पा रहे है । सिचाई के लिए मुख्य साधन नहरें सूखी पङी है ।नहरों मे पानी की जगह रेत उङ रही है ।किसान नहरों मे पानी आने की राह देख रहे है । और वही बेढौरा निवासी किसान बाबूराम मिश्र का कहना है कि खेत मे खङी गन्ना की फसल प्यासी है । खेतो मे बोई गयी गन्ने की फसल सूख रही है साथ ही गन्ने की पेङी के पौध भी बिना पानी के दम तोड़ रही है ।जिन लोगो के पास सिचाई के साधन है। वह सिचाई पम्पसेट से कर रहे है ।बाकी लोग बिसवा रजबहा मे पानी आने की राह निहार रहे है ।जिन इलाकों में सिचाई का प्रमुख साधन नहर है। वहां की स्थिति और खराब है ।

नहरों मे पानी काफी समय से नही आया है ।पानी की जगह रेत उङ रही है ।नहरों मे पानी कब छोड़ा जायेगा। यह कोई बताने वाला नहीं है ।उधर किसान फसलों को जिन्दा रखने के लिए बोरिंगो से पानी खींच रहे है ।किसान श्याम प्रकाश ने बताया कि पेङी की फसल लगातार सूखती जा रही है खेत मे ही बोरिंग पर इंजन बांध रखा है ।सुबह जिस खेत मे पानी भरा जाता है शाम को वह खेत पूरा सूख जाता है ।ऐसे मे डीजल पूरा करना मुश्किल हो रहा है ।

वहीं रामप्रकाश का खेत नहर से कुछ दूरी पर है । लेकिन नहर विभाग द्वारा बनाए गए। पक्के नाले की जर्जर हालत के चलते नहर का पानी उनके खेत तक नही पहुंच पा रहा है ।खेत मे आधी फसल सूख चुकी है ।बोरिंग भी नही है।और नहर मे पानी भी नही आ रहा है ।ऐसे मे फसल सीचने का कोई उपाय नही है ।

प्यासी फसल मे लग रहा है कि रोग लग गया है ।जिससे पीली हो रही है ।जिससे सीतापुर जिले के ब्लॉक पहला क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव के आस पास से होकर गुजरने वाली नहर जैसे सिरौली , कांसा , सरैया बलदेव सिंह , बारातीपुर , न्यायमतपुर लबरहा आदि ब्लॉक पहला क्षेत्र के गांव में रहने वाले ग्रामीण नहर में पानी न आने से परेशान किसानों ने ग्रामीण क्षेत्र की नहरों  मे अविलंब पानी छोड़ने की मांग प्रशासन से की है ।


रिपोर्ट मनोज कुमार के साथ सुधीर मिश्र पहला सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *