सई मे स्नान कर रहा युवक गहरे पानी मे समाया

Prakash prabhaw news
सई मे स्नान कर रहा युवक गहरे पानी मे समाया
उत्तर प्रदेश (प्रतापगढ़)
लालगंज, प्रतापगढ़। बुआ के घर आया युवक स्नान करते समय सई के गहरे पानी मे समा गया। दूसरे दिन दोपहर तक भी युवक का गोताखोर तलाश नही कर सके। मौके पर कोतवाल समेत भारी फोर्स समाए युवक की तलाश मे जुटे हुए है। कोतवाली के बहुचरा गांव के समीप भदोही जिले का प्रवीण कुमार सिंह का पुत्र सचिन कुमार सिंह 24 रविवार की देर शाम बुआ के बेटे अंकित सिंह के साथ सई मे स्नान करने गया था। अचानक नहाते समय वह गहरे पानी मे समा गया। सई के गहरे पानी मे सचिन को डूबता देख बुआ के बेटे अंकित ने शोर मचाया। परिजन रात भर उसकी सई मे तलाश करते रहे। सोमवार को सूचना मिलने पर कोतवाल राकेश भारती बहुचरा के समीप स्नान घाट पहुंचे और ग्रामीणो के सहयोग से डूबे युवक की खोज मे जुटे। हालांकि दोपहर प्रयागराज से गोताखोरो को भी पुलिस ने बुलवाया और गोताखोरो के जरिए डूबे युवक की तलाश जारी बताई गई है। इधर सचिन के सई मे डूबने की जानकारी से अनहोनी की आशंका मे बुआ के घर कोहराम मच गया। वहीं सचिन के परिजन भी घटना की जानकारी पाकर बदहवाश हो उठे।
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments