नही थम रहा मगरमच्छ का कहर, 5 दिन में दूसरी बार किया युवक पर हमला

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
बहराइच।
नही थम रहा मगरमच्छ का कहर, 5 दिन में दूसरी बार किया युवक पर हमला
विशाल अवस्थी, बहराइच
सुजौली/मिहींपुरवा के रमपुरवा बनकटी में नही थम रहा मगरमच्छ का कहर आये दिन कर रहा है ग्रामीणों पर हमला बीते कुछ दिन पहले भी एक गाय चरा रहे युवक को मगरमच्छ ने घायल किया था जिसका इलाज के दौरान हाथ काटना पड़ा था।
ताज़ा मामला शुक्रवार सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट का है जितेन्द्र पुत्र राजमन उम्र 17 वर्ष निवासी रमपुरवा बनकटी सुबह शौच के लिए गया था कि अचानक शौच के दौरान जितेंद्र पर मगरमछ ने हमला कर दिया।
मगरमच्छ के हमले में जितेंद्र का दायां पैर और बायाँ हाथ जख्मी हो गया जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में इलाज करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है।
Comments