नहीं थमा मोरंग का ओवर लोड परिवहन

नहीं थमा मोरंग का ओवर लोड परिवहन

नहीं थमा मोरंग का ओवर लोड परिवहन

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/ फतेहपुर 

शासन व प्रशासन के लाख  प्रयासों  के बावजूद भी मोरंग के ओवर लोड वाहन परिवहन में कोई कमी नहीं आ रही है।

खदान संचालकों द्वारा मोरंग खनन शुरू होते ही सारे नियम कायदों को धता बताते हुए घाटों से ही मोरंग का ओवर लोड परिवहन शुरू कर दिया गया। जिसका सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जबकी खदानों में खनन शुरू होने से पहले ही ओवर लोड मोरंग परिवहन में लगाम कंसने के लिये उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने सभी खनन खण्ड संचालकों के साथ बैठक कर मोरंग के अंडर लोड परिवहन करने के आदेश जारी किया था।

जिन्होंने अन्यथा की दशा में घाट संचालकों और वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी थी।

लेकिन उपजिलाधिकारी की चेतावनी व दिशा निर्देशों का खनन खण्ड संचालकों पर कोई असर नहीं पड़ा।

नतीजतन किशनपुर थाना क्षेत्र के मंझगवा एवम धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर आर टू व आर थ्री खनन खण्डों से खनन खण्ड संचालकों द्वारा सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ा धड़ल्ले से मोरंग का ओवर लोड परिवहन किया जा रहा है।

जिन्हें ना ही प्रशासनिकों कि कार्यवाही का तनिक भी भय है। और ना ही अदालती आदेशों की अवहेलना करने में तनिक भी गुरेज।

मोरंग के ओवर लोड परिवहन से सड़कें भी पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। वहीं इन मोरंग लदे वाहनों के परिवहन की वजह से आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

मंझगवा खनन खण्ड से ओवर लोड मोरंग परिवहन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को लेकर शुक्रवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

इन सबके बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा ओवर लोड मोरंग परिवहन पर लगाम कंसने के लिये कोई ठोंस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो किशनपुर थाने व विजयीपुर चौकी व धाता थाने के सामने से ही नहीं बल्कि खागा कस्बे स्थित तहसील मुख्यालय के सामने से भी दिन रात मोरंग भरे तिरपाल लगे ओवर लोड ट्रकों व ट्रैक्टरों का आवागम होता है। किंतु जिम्मेदार बजाय इन ओवर लोड वाहनों के परिवहन में रोकथाम करने के पूरी तरह अनभिज्ञ बने हुए हैं।

नगीजतन कार्यवाही ना होने से मनबढ़ हुए 

मंझगवा मोरंग खनन खण्ड के खदान संचालक ने मोरंग वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का एक नया तरीका ईजाद करते हुए जिला पंचायत की पुरानी पर्चियों के माध्यम से दो दिन पूर्व से बगैर जिला पंचायत के टेण्डर के जिला पंचायत के नाम का फर्जी बैनर लगाकर प्रति ट्रक 200 से 300व प्रति ट्रैक्टर 100 रुपये से 150 रुपये तक की अवैध वसूली भी शुरू करवा दिया है।

जबकी खदान संचालक द्वारा जिला पँचायत के टेण्डर की कोई पत्रावलियां भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास जमा नहीं कराया है।

जबकी इस सम्बन्ध में जब खदान संचालक रूपेश मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने आदतन फोन नहीं उठाया।

वहीं किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने कहा कि दो दिन पूर्व तीन ओवरउह लोड मोरंग लदे ट्रकों को सीज किया गया था। शीघ्र ही ओवर लोड के खिलाफ व्रहद्र रूप से अभियान चलाया जाएगा।

जिला पँचायत के टेण्डर उकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

वहीं उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि शीघ्र ही ओवर लोड के खिलाफ ना सिर्फ अभियान चलाया जाएगा। 

बल्कि तीनो खनन  खण्डों में चेकिंग अभियान चला मोरंग लोडिंग व खनन की भी जाँच की जाएगी। जिला पँचायत टेण्डर के विषय मे मुझे कोई जानकारी नहीं है। जाँच करवा दोषी जनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मामले से पूरी तरह अनभिज्ञता जताई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *