नही सुधर रही विद्युत आपूर्ति, पूरे पूरे दिन रहती है कटौती

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 19/07/2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार
नही सुधर रही विद्युत आपूर्ति, पूरे पूरे दिन रहती है कटौती
जर्जर तारों की वजह से ट्रिपिंग का होता है खेल उच्च अधिकारी गूंगे बहरे आंख से अंधे हो गए है
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत विद्युत आपूर्ति का बस नाम ही रह गया है यहा आय दिन विद्युत का रोना लगा रहता है कब मौत आ जाय उसी तरह विद्युत का कब आ जाय कब चली जाय कोई जान नही सकता हैं।
यहां यह बताना जरूरी है कि काफी वर्षो से जो तार लगी है उसको आज तक नहीं बदला गया जिसकी वजह से अक्सर लाइट आते ही जंफर टूट कर गिर जाते है यह प्रक्रिया एक दिन का नही अपितु प्रतिदिन का रोना है और तो और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आदेश विद्युत विभाग के लिए कोई मायने नही रखता है लोग वैसे ही वैश्विक महामारी कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहे है उस पर लोग अपने घरों में कैद रहते है उसके बाद जब लोगो को लाइट भी न मिले तो लोगो के सामने एक विकराल समस्या खड़ी हो जाती है सबसे बड़ी व अहम बात तो यह है कि जरा से हवा चली या पानी बरसा मानो लाइट काट दी जाती है उसके बाद जब सब स्टेशन पर सम्पर्क किया जाता है तो मोबाइल ऑफ का या पहुच से बाहर बताता है।
इसके अलावा यदि उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जाने का प्रयास किया जाय तो उनका फ़ोन उठना तो दूरकॉल दूसरी शिफ्ट में जा रही है पूरा कस्बा कि चाहे कितनी भी संमस्या से ग्रसित हो सिर्फ जे ई आकाश सिंह के अलावा किसी भी अधिकारी का संपर्क नही हो पाता सभी अधिकारी या कान से बहरे आंख से अंधे हो इनको कुछ भी दिखाई नही देता न सुनाई देता है सिर्फ एक जिम्मेदार अधिकारी आकाश सिंह ही है जो रात दिन एक करके लोगो की जटिल समस्या का निदान करते है, इस समस्या से लोगों में आक्रोश है।
Comments