अचानक नगर पंचायत अध्यक्ष की तबियत हुई खराब, नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई स्थगित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 December, 2020 18:34
- 574

प्रतापगढ
09.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अचानक नगर पंचायत अध्यक्ष की तबियत हुई खराब, नगर पंचायत बोर्ड बैठक हुई स्थगित
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज में आज बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष जुबैदा खातून की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यकारिणी की बोर्ड बैठक आहूत की गई थी बैठक आरंभ होने से पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जुबैदा खातून की तबियत अचानक खराब हो गई जिस कारण बोर्ड बैठक आरम्भ होने से पूर्व घर चली गयीं जिस कारण अधिशासी अधिकारी अंजू यादव को आहूत बोर्ड बैठक स्थगित करनी पड़ी ।आज की आहूत बोर्ड बैठक बोर्ड बैठक के एजेंडे में नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज का सीमा विस्तार प्रमुख मुद्दा था। प्रस्ताव पारित कराने के उद्देश्य से सांसद संगम लाल गुप्ता अपने लाव लश्कर के साथ बोर्ड बैठक में पधारे थे साथ में सदर विधायक राजकुमार पाल भी मौजूद थे ज्ञात हो कि दोनों जन प्रतिनिधि नगर पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं ।ज्ञात हो कि सीमा विस्तार जैसे प्रमुख प्रस्ताव को बोर्ड में पास कराने के लिए सांसद संगम लाल गुप्ता अपने विधायक निर्वाचित होते ही प्रयासरत हैं किंतु आज की भी बोर्ड बैठक स्थगित होने से निराश होकर वापस चले गए ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी दो बोर्ड बैठक सीमा विस्तार प्रस्ताव पर ही आहूत की गई थी उसमें भी बैठक स्थगित हुई थी विधायक रहते सीमा विस्तार का प्रस्ताव पारित कराने में पूर्व भी सांसद संगम लाल गुप्ता असफल रहे हैं सीमा विस्तार के लिए जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को पत्र भी लिख चुके हैं आज की प्रस्तावित बोर्ड बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त बोर्ड के समस्त निर्वाचित सभासद राजकुमारी, सभासद संगम लाल गुप्ता, सभासद मोहम्मद सादान ,सभासद अनीशा मो0 सोएब, सभासद रवि साहू, सभासद आशा अग्रवाल, सभासद शमसुज्जमां, सभासद शमा परवीन अख्तर अली, सभासद तबारक हुसैन, सभासद मोहम्मद साजिद, नामित सभासद सुनील कुमार कसेरा, नामित सभासद एहतेशाम उद्दीन, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुश्री अंजू यादव एवं वरिष्ठ लिपिक हीरालाल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Comments