नगराम थाना प्रभारी ने गरीबों को वितरण की खाद्य सामग्री

नगराम थाना प्रभारी ने गरीबों को वितरण की खाद्य सामग्री

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

सुनील मणि की रिपोर्ट,

 

नगराम थाना प्रभारी ने गरीबों को वितरण की खाद्य सामग्री

 

 नगराम लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नबीनगर ग्राम पंचायत के मजरा भजा खेड़ा में गरीबों को दाल चावल आटा तेल बिस्किट सब्जी मसाले वितरण किए लगभग 50 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार  सोनकर  की अगुवाई में खाद्य सामग्री वितरण की गई खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में नगराम  थाने के  प्रभारी सहित  सहायक प्रभारी रामफल प्रजापति उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव एसआई अरविंद कुमार साथी कांस्टेबल मौजूद थे गरीबों को 20 किलो चावल 10 किलो आटा 2 किलो दाल 1 लीटर सरसों का तेल बिस्किट  आदि आदि सामग्री लगभग 50 परिवारों को वितरित की गई यह अत्यंत गरीब परिवार हैं जो भीख मांग कर अपना पेट पालते हैं ऐसी विषम में स्थिति में कोरोना  के कारण यह परिवार भुखमरी से जूझ रहा था यह पहल वीरेंद्र कुमार सोनकर द्वारा अत्यंत सराहनीय है वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार ब्रजराज सिंह  जय सिंह  अशोक सिंह  मोइन खान नितिन जयसवाल  सुनील मणि  प्रमोद राही मौजूद थे गरीब परिवार के सदस्य खाद्य सामग्री पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने वीरेंद्र कुमार सोनकर को धन्यवाद  कहां गरीब परिवार भुखमरी से जूझ रहा था यह खाद्य सामग्री कुछ दिनों तक इन गरीबों को राहत दिलाएगी इनके बच्चे भूखों मरने से बच जाएंगे ग्राम पंचायत के प्रधान मनोज कुमार नागराज भी मौजूद थे उन्होंने  बताया जिनके बीपीएल कार्ड बने थे उनको राशन फ्री मे बाटा चुका है लेकिन कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह भुखमरी से जूझ रहे थे आने वाले समय में हर संभव प्रयास किया जाएगा की इन गरीब परिवारों को भूखों ना मरना पड़े इनकी मदद हरसंभव की जाएगी खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *