नगर पंचायत मोहनलालगंज में विकास की धारा बहने लगी

नगर पंचायत मोहनलालगंज में विकास की धारा बहने लगी

ppn news

नगर पंचायत मोहनलालगंज में विकास की धारा बहने लगी

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज।

मोहनलालगंज नगर पंचायत में अब विकास की धारा बहने लगी है।शुरुआती दौर में एसडीएम मोहनलालगंज ने कस्बा सहित आसपास के इलाके को चाक चौबंद कर दिया है।इसके अलावा अब गर्मी के आते ही नगर पंचायत के खराब पड़े नलों की मरम्मत कर स्वच्छ जल देने के लिये अभियान शुरू करा दिया।

मोहनलालगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद एसडीएम मोहनलालगंज विकास कुमार को प्रसाशक नियुक्त किया गया।साथ ही गोसाइंगज के तेज तर्रार अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को लगाया इसके बाद से नगर पंचायत मोहनलालगंज को सबसे पहले स्वच्छ बनाने के लिये हाइवे से लेकर तहसील के आसपास रोजाना लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इसके लिये बकायदा कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों सहित जेसीबी मशीन हाइड्रोलिक व अन्य वाहनों की खरीदारी कर ली गयी जिसके चलते अब नगर पंचायत का मोहनलालगंज कस्बा चाक चौबंद होने लगा है।

दूधिये लाइट से चमकेगा नगर पंचायत

अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगर पंचायत में पहले फेस में मोहनलालगंज कस्बे के आसपास इलाको को चिन्हित किया जहां पर अंधेरा छाया रहता था।वहां की जगहों पर जहाँ पोल की जरूरत है वहाँ पोल लगाये जा रहे है।और जहाँ पोल लगे वहाँ पर बुधवार से एलईडी लाइटे लगनी शुरू हो गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *