नगर पालिका परिषद में शासन द्वारा नामित सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई सपथ

नगर पालिका परिषद में शासन द्वारा नामित सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई सपथ
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट , कमलेन्द्र सिंह
फतेहपुर।
नगर पालिका परिषद में शासन द्वारा नामित सभासदों को उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा ने शपथ दिलाई इस अवसर पर शपथ लेने वालों में नामित सभासद धनंजय द्विवेदी,कविता रस्तोगी,अन्नू सविता,महेश उर्फ रोशन लाल, बाबू राम बाल्मीकि के नाम शामिल हैं इस दौरान शपथ ग्रहण के अवसर पर अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह भी मौजूद रहीं तो भाजपा के तमाम समर्थक भी मौजूद रहे जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गायत्री सिंह, रेखा पासवान, मंजू शुक्ला, दुर्गापुरी बाल्मीकि सहित अन्य लोग मौजूद रहे वहीं नामित सभासद धनंजय द्विवेदी ने कहा की इस शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी आना था लेकिन समय से सूचना ना मिलने पर वह नहीं आए वही अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह ने कहा कि सभी को सूचना भेजी गई थी वही नगर पालिका बिंदकी नगर पंचायत खागा सहित अन्य स्थानों में भी शपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हुआ।
Comments