नगर निगम का गृह कर वसूली अभियान।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 25 November, 2020 21:28
- 848

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - शिव शंकर सिंह
नगर निगम का गृह कर वसूली अभियान।
प्रयागराज नगर निगम के अंतर्गत करीब दो लाख बीस हजार भवनों से गृहकर की वसूली की जाती है। इसमें करीब 23 हजार व्यावसायिक भवन भी शामिल हैं। इस बार गृहकर के मद में वसूली का लक्ष्य 80 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। पहले कोविड संक्रमण और लॉक डाउन के कारण मासिक वसूली का लक्ष्य पिछड़ गया है। दस फीसदी छूट का लाभ भी लेने में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई। अफसरों के मुताबिक 24 नवंबर तक करीब 37 करोड़ रुपये ही गृहकर के मद में वसूल किए जा सके हैं। वित्तीय वर्ष के बाकी बचे हुए समय में अफसरों के सामने लक्ष्य के आधे से अधिक रकम की वसूली की जानी है। इसके लिए पहले चरण में 50 हजार से अधिक के बकाएदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। भुगतान न करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कुर्की और सीलबंदी की कार्रवाई होगी। फिर नीलामी की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा सकती है।
गृहकर के मद में सरकारी ही नहीं निजी संस्थानों की संख्या अधिक है। दो दर्जन ऐसे बकाएदार हैं, जिनपर गृहकर के मद में 30 से 50 लाख रुपये बकाया है। गृहकर की वसूली के लिए पहले चरण में सात हजार गृहस्वामियों को नोटिस जारी करने का काम जारी है। इनके खिलाफ कुर्की और सीलबंदी की कार्रवाई की जाएगी। द्वितीय चरण में व्यावसायिक और अन्य बकाएदारों को नोटिस जारी करने की तैयारी है।
Comments