नगर पालिका के हॉट स्पॉट घोषित इलाकों में बरिकेटिंग का उड़ाया जा रहा मज़ाक

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
नगर पालिका के हॉट स्पॉट घोषित इलाकों में बरिकेटिंग का उड़ाया जा रहा मज़ाक
मिर्जापुर जिले के लाल डिग्गी इलाके में घोषित हॉट स्पॉट इलाके में बनाए गए बैरिकेटिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है । लोग बैरिकेटिंग के नीचे से हॉट स्पॉट घोषित इलाके से आ जा रहे है। ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है । लाल डिग्गी स्थित इस हॉट स्पॉट घोषित इलाके में बनाए गए बैरिकेटिंग पर किसी भी पुलिस जवान का ना होना ये प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।
मिर्जापुर जिला प्रशासन को हॉट स्पॉट घोषित इलाकों में जहा बैरिकेटिंग की गई है । वहा 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती का आदेश है । लेकिन जिला प्रशासन यह आदेश पूरा करने में नाकाम दिखाई दे रहा है । और आम जनता इस बरीकेटिंग से गुजर रही है । इन्हे ये पता है कि कोरोना मरीज पाए जाने के वजह से इस इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। फिर भी इन्हे ना अपनी चिंता है । और नाही परिवार और समाज की ।
Comments