नगर आयुक्त की अध्यक्षता में टाऊन वेन्डिग कमेटी की बैठक

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में टाऊन वेन्डिग कमेटी की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - राजीव आनंद

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में टाऊन वेन्डिग कमेटी की बैठक में वेन्डिग कमेटी बैठक में नएं प्रस्ताव पर चर्चा

प्रयागराज। 3 अक्टूबर नगर निगम सदन हाल में नगर आयुक्त रवि रंजन की अध्यक्षता में टाऊन वेन्डिग कमेटी की बैठक सांय 4 बजे प्रारम्भ हुई। 

शहरी पथ विक्रेताओ के  सहायतार्थ योजना का एजेन्डा अपर नगर आयुक्त मुर्शीद अहमद ने नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त,जोनल अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता डूडा युनियन द्वारा स्थलीय सर्वे में पाए गये उपयुक्त वेडिगं स्थलों, प्रस्तावित वेन्डिग जोन, नए सर्वेक्षित शहरी पथ विक्रेताओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। 28 वेन्डिग 19 नान वेन्डिग जोन का प्रस्ताव पर टाऊन वेन्डिगं कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने निम्न लिखित प्रश्न उठाये। 

पथ विक्रेता अधिनियम 2014 अधिनियम अध्याय 6 नियम 21 के तहत पथ विक्रेताओ का योजना प्लान सदन में प्रस्तुत करें। पूर्व में टी वी सी द्वारा 25 वेन्डिग जोन चिन्हित किए गये जिसमे 18 की डी आई पी (वेन्डिग प्लान)पहले प्रस्तुत करें।

👉 अध्याय 2 के 3 पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण और बेदखली या पुनः स्थापना से संरक्षण करने का अधिकार है जिसे नगर निगम बार बार दर किनार कर अतिक्रमण की कार्यवाही उन सर्वेक्षित पंजिकृत पथ विक्रेताओ के साथ किया जाता है जिनके अधिकारो की रक्षा व सुरक्षा के लिए पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम 2014 के कानूनी अधिकार हैं।

👉 नगर विक्रय समिति धारा 25 के अंर्तगत एक समुचित कार्यालय कर्मचारी आज तक उपलब्ध नहीं करा पाया।

👉 उत्तर प्रदेश सरकार,सूडा द्वारा एजेन्सी का एग्रीमेन्ट उस समय नगर आयुक्त द्घारा किया गया कम्पनी का कौन प्रतिनिधि है।

👉  एक साल बाद टी वी सी की बैठक हो रही। 

👉 18 डी आई पी ड्राफ्ट वेन्डिग प्लान आपके द्वारा उ० प्र० सरकार प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजा जा चुका है।

👉 सालो से मीटिंग ना होने के कारण सभी प्लान लम्बित है।

👉 कितने पटरी दुकानदारो को वेन्डिग प्रमाण पत्र दिये गये ।

जिसमें पथ विक्रेता कोड ,चौहद्दी,छेत्रफल,वार्ड,मार्ग उसकी खुद की फोटो लगी होगी।

👉 एजेन्सी द्वारा डी आई पी प्लान को प्रस्तुत किया जाये।

👉 वेन्डिग जोन दोनों छोर पर वेन्डिग जोन का बोर्ड लगाया जाये।

👉 जो सरकार पी डी ए द्वारा अधिग्रहित बगंलो भूमि में वेन्डर मार्केट बचाने का प्रस्ताव टी वी सी से पारित कर बनाया जाये।

👉 धारा 38 विरासत मार्केट ( य) ख में टी वी सी द्वारा प्राकृतिक बाजार घोषित किया जाने का प्रावधान है।

👉 एक के पेज न० 46 धारा (ड) प्राकृतिक बाजार (नेचुरल मार्केट) जहां क्रेता विक्रेता परंम्परा रूप से एकत्र होते है टी वी सी की सिफारिश पर प्रकृतिक बाजार घोषित किये जाने का प्राविधान है, प्रयागराज में कितने प्राकृतिक बाजार है उसकी सूची समिति के सामने चर्चा की जाये।

👉 छावनी बोर्ड अथवा छावनी आधिनीयम 2006 की धारा 47 में पथ विक्रेताओ को ब्यवस्थित तरीके से बसाने का प्रावधान है।

👉 धारा 47 में पटरी दुकानदारो का सर्वेक्षण पूरा होने पथ विक्रय प्रमाण पत्र जारी होने तक उसको बेदखल या पुनः स्थापित करने का अधिकार नहीं, अध्याय 2 पैरा 3 में देंखे। हटाने से पहले अधिनीयम की धारा 20 के तहत 30 दिन पूर्व नोटिस दी जाये।

पी ओ डूडा वर्तिका सिंह  ने बताया कि 26200 पटरी दुकानदार चिन्हित हो चुके जिनका सत्यापन सूची टी वी सी से पारित कर पंजीकरण किया जायेगा।

बैठक में पार्षद कुसुम लता गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि नीरज गुप्ता, राजेन्द्र पालीवाल, जोनल अधिकारी संजय मंमगाई, रवीन्द्र कुमार, मयंक यादव, रजेन्दू कुमार, ओम प्रकाश, मदन मोहन, पर्यावरण अधिकारी, पी डी ए अधिकारी, समस्त नगर अभियन्ता ट्रैफिक, पी डब्लू डी, वन विभाग बैकर्स व्यापारी संगठन टी वी सी सदस्य विमल गुप्ता, मुकेश सोनकर, विगुन तिवारी, गनेश गुप्ता, मो०अनस, राधा रानी निषाद, पूर्णिमा पाठक, पंकज गुप्ता, शिव कुमार, सतीश चन्द्र साहू, शारदा देवी, गनोज मालवीय मौजूद रहे। जहां रवि शंकर द्विवेदी टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य, प्रदेश सचिव नेशनल हाकर फेडरेशन की भूमिका सराहनीय रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *