निगोहा क्षेत्र में एक सप्ताह से बी एस एन एल सेवा ठप

निगोहा क्षेत्र में एक सप्ताह से बी एस एन एल सेवा ठप

Prakash Prabhaw News

निगोहा क्षेत्र में एक सप्ताह से बी एस एन एल सेवा ठप 

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

लखनऊ निगोहा क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड की मोबाइल सेवा पिछले एक सप्ताह सेपूरी तरह से ठप है लेकिन भारत संचार निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों के कानों में अभी तक जू तक नहीं रेंगा  बी एस एन एल उपभोक्ताओं ने बताया कि निगोहां व आसपास के क्षेत्रों में पिछले 1 सप्ताह से बीएसएनल मोबाइल सेवा पूरी तरह से ठप है बीएसएनल उपभोक्ता बीएसएनएल से  तंग आकर दूसरे नेटवर्क सेवा में पोर्ट करा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार  निगोहां  क्षेत्र में एक सप्ताह से मोबाइल में नेटवर्क न होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं के सामने सबसे बड़ी दिक्कत आखिर इसकी शिकायत किससे करे ।ज्ञात हो कि  भारत संचार निगम ने निगोहां कस्बे में स्थित संचार केंद्र को खत्म कर दिया था ।

निगोहां कस्बे से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भावाखेड़ा व लालपुर टावरो  पर बीटीएस लगे हुए हैं जो की पूरी तरह से ठप है इन पर कोई भी कर्मचारी नियुक्ति है अथवा नहीं है फिलहाल उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं है ।

उपभोक्ताओं का कहना है कि निगोहां क्षेत्र में सबसे बड़ी दिक्कत बी एस एन एल में नेटवर्किंग का है यहां आये दिन नेटवर्क गायब रहता है इसलिए काफी संख्या में लोगों ने अपने मोबाइल नंबर को अन्य मोबाइल नेटवर्क में पोर्ट करवा लिया है अरविंद तिवारी( गुड्डू ) ने बताया कि अभी जल्द ही उन्होंने अपने नम्बर को  बी एस एन एल सेवा में पोर्ट कराया था  लेकिन उनका निर्णय गलत हुआ।पूर्व प्रधान अजय सिंह ने भी महाप्रबंधक के लैंडलाइन फोन पर शिकायत दर्ज की है लेकिन अभी तक कोई शिकायत का असर देखने को नहीं मिला बी एस एन एल में नेटवर्क अभी तक गायब है।

क्या कहते है अधिकारी

भारत संचार निगम के प्रधान महाप्रबंधक लखनऊ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि निगोहां में नेटवर्क न होने की जानकारी मिली है शीघ्र ही इसे दुरुस्त किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *