रात्रि चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों के पास से 8 लाख रू0 नकद बरामद

रात्रि चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों के पास से 8 लाख रू0 नकद बरामद

प्रतापगढ 

18.01.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

रात्रि चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों के पास से 8 लाख रू0 नकद बरामद


 17.01.2021 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 इन्द्रेश कुमार मय हमराह द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के भगवा चौराहे से एक अपाचे मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एजे 5267 पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया तो उनके पास से 08 लाख रू0 नगद ( 2000/- रू0 के 40 नोट व 500/- रू0 के 1,440 नोट) पाये गये। पूछताछ में दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 01. अशोक कुमार निषाद 02. संतोष कुमार निषाद पुत्रगण फूलचन्द्र निषाद नि0गण गहबरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताया तथा बरामद पैसों के सम्बन्ध में उनके द्वारा कोई वैध कागजात नही दिखाया जा सका। जिस कारण उक्त रूपयों को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *