नोएडा का शूटिंग रेंज शूटर दादी के नाम पर होगा

नोएडा का शूटिंग रेंज शूटर दादी के नाम पर होगा

ppn news

नोएडा का शूटिंग रेंज शूटर दादी के नाम पर होगा


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शूटर दादी के नाम से मशहूर अंतराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर को लेकर बड़ा ऐलान किया है।योगी सरकार ने नोएडा के शूटिंग रेंज का नाम बदलकर अब चंद्रो तोमर के नाम पर करने का ऐलान किया है। 

30 अप्रैल को 89 वर्षीय शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का कोरोना की वजह से मेरठ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।शूटर दादी ने 60 साल की उम्र में प्रोफेशनल शूटिंग की शुरूआत की थी।

कुछ समय पहले शूटर दादी के जीवन पर आधारित एक फिल्म 'सांड की आंख' भी आई थी।शूटर दादी उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने परिवार के साथ रहती थीं।

चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी शुरूआत की तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बाद भी शूटर दादी ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती। शूटर दादी को विश्व का सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है। शूटर दादी ने अपनी बहन (देवरानी) प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में से एक हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *