नए गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किया गया कमेटी का गठन

नए गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किया गया कमेटी का गठन
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
*बिंदकी/फतेहपुर।*
प्रदेश सरकार लगातार व्यापारियों के हितों के लिए कार्य कर रही है, निश्चित रूप से इस सरकार के चलते व्यापारियों के मान सम्मान और आर्थिक लाभ को बढ़ावा मिल रहा है। उक्त वाक्य क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल ने क्षेत्र के दरवेसाबाद गांव के पास स्थित एक कॉलेज परिसर में मिलर्स एवं गल्ला व्यापार मंडल बिंदकी के गठन पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा।
रविवार को विधायक ने चयनित उक्त स्थान पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद गुप्ता के नेतृत्व में यह संगठन व्यापारियों के हितों में बेहतर कार्य करेगा। जहां भी मेरी आवश्यकता समझ में आये मेरा इस्तेमाल करें उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। नवनियुक्त मिलर्स एवं गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद ने अपनी कमेटी में जय कुमार साहू को महामंत्री नियुक्त किया। इसके अलावा हरि प्रकाश गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमाशंकर वर्मा उपाध्यक्ष, सतीश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, मुवेंद्र उमराव को संगठन मंत्री, रमेश कुमार को प्रचार मंत्री के पद से सुशोभित किया। इसके अलावा उन्होंने संरक्षक मंडल में डॉ राजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजा भैया, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा, आदेश ओमर, गोपाल बाबू, रमेश कुमार छोटे, हरि प्रकाश गोलन, सुभाष व शरद ओमर, पुलकित व मोहित ओमर, चंद्रिका प्रसाद गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता आदि को मनोनीत किया है। कमेटी के गठन के मौके पर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों की तादात में व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।
Comments