मुख्य विकास अधिकारी ने 04 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ
01.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्य राजस्व अधिकारी ने 04 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़ जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 04 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने जिन 04 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम पुरानी बाजार कुण्डा के छोटू साहू सुत रमेश साहू व ऊगापुर के विकास कुमार उर्फ आदित्य प्रताप सिंह, थाना लालगंज ग्राम रायगढ़ के अमर सुत गिरधारी लाल तथा थाना रानीगंज अन्तर्गत ग्राम सराय भरत राय के वसीम सुत मुस्लिम के नाम सम्मिलित है।

Comments