नाबालिक युवती लापता परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

crime news, apardh samachar
नाबालिक युवती लापता परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
फतेहपुर।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौकी के ग्राम बेहटा के निषाद बिरादरी की एक युवती बीते रक्षाबंधन के दिन शाम को घर से लापता है।परिजनों की मानें तो गांव की एक कुशवाहा समाज की एक लड़की का उस लड़की के घर आना-जाना था।
इसी लड़की के द्वारा गांव के पासवान बिरादरी के संदीप कुमार पुत्र रमेश पासवान का संपर्क हुआ,और इस युवती के प्रयासों से भागने में युगल सफल रहे। परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया गांव बिरादरी व रिश्तेदारी पर पता ना चलने पर, तथा ढूढने के सारे प्रयास विफल होने पर, सूचना सम्बन्धित पुलिस चौकी जोनिहा तथा कोतवाली बिन्दकी में तहरीर दी ।परंतु 1 माह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
पीड़ित का कहना है ,कि आरोपी का चाचा पूर्व प्रधान होने के कारण आरोपी पर कोई ठोस कार्यवाही करने से पुलिस बच रही है।और आरोपी आए दिन पीड़ित पक्ष को धमकियां पीड़ित पक्ष को धमकियां देता रहता है।
इस विषय मे जोनिहा चौकी इंचार्ज राजेश त्रिपाठी ने ने त्रिपाठी ने ने कहा कि पीड़ित स्वयं मुकदमा लिखाने के पक्ष में नहीं है। शिथिलता पीड़ित पक्ष द्वारा बरती गई। मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Comments