नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपर
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत असोथर थाने के उपनिरीक्षक कमलाशंकर यादव ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग से बलात्कार के आरोपी ब्रजेश कुमार द्विवेदी पुत्र स्व० शिव प्रशाद द्विवेदी निवासी ग्राम उमरहनी थाना बबेरू जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के ऊपर असोथर थाना क्षेत्र की ही नाबालिग बच्ची के स्वजनों ने जबरन बलात्कार का आरोप लगाते हुए बीते तीन माह पूर्व स्थानीय थाने में धारा 363/ 366/376 का मुकद्दमा दर्ज कराया था।
तभी से आरोपी फरार चल रहा था। जिसको पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Comments