नाग पंचमी के शुभ अवसर पर दौड़ व कुश्ती का किया गया आयोजन

प्रकाश प्रभाव न्यूज
नाग पंचमी के शुभ अवसर पे दौड़ व कुश्ती का किया गया आयोजन।
जनपद अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र में नैमिष फिटनेश क्लब मंगोली की तरफ से नाग पंचमी के शुभ अवसर पे दौड़ व कुश्ती का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कई इबेन्ट में प्रतिभागियों ने भाग लिए जिसमे 4 किलो मीटर की दौड़ में चंद्रभान शुक्ल प्रथम अरविन्द सरोज दूसरे स्थान पर रहे और तीसरा स्थान अभिषेक गुप्ता का रहा ।
वहीँ 100 मीटर की दौड़ में हेमन्त शुक्ल ने प्रथम बाजी मारी और कुश्ती में प्रथम रहे दिलशाद दूसरे स्थान पर शाहरुख और तीसरे स्थान पर शोभित विश्वकर्मा जिसके मुख्य अतिथि व्यापर मंडल अध्यछ श्री सोनू यज्ञसैनी, श्री राम मूर्ति जी ब्लाक क्रीड़ा, श्री जोखन सिंह, आयोजक और ट्रेनर नैमिष शुक्ल व राहुल गुप्ता, वीरेंद्र द्विवेदी, प्रज्वल पांडे, डब्लू पांडे, सोनू , यूशुफ आदि मौजूद रहे।
वहीं दो शब्द व्यापर मंडल अध्यछ सोनू यज्ञसैनी ने कहा कि दौड़ और कुश्ती मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करता हैं।
आंतरिक स्रोतों द्वारा होने वाले रोग को दूर करता है जिससे हमारा शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है इसके साथ साथ मनोरंजन का भी एक साधन है।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
Comments