युवक और युवती ने मर्जी से की शादी, पुलिस को नहीं मिला पैसा तो युवक को भेजा जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 July, 2020 09:43
- 2807

प्रतापगढ़
14. 07. 2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
युवक और युवती ने मर्जी से की शादी, पुलिस को नहीं मिला पैसा तो युवक को भेजा जेल
पर अब 1 लाख लूंगा। हमारे ऊपर से फ़ोन आ रहा कि दरोगा साहब आप-अपने हिसाब से देख लो। अब आप समझदार हैं, एक लाख की व्यवस्था करो। नहीं तो माँ-बाप, लड़का सब जेल जाएंगे।मामला 29 जून 2020 का है। शाहरुख खान उर्फ अबदुल्ला व तसलीम बानो दोनों ने अपनी मर्जी से घर छोड़कर 1 जुलाई को निकाह कर लिया। एक आवेदन शपथ पत्र के साथ एसपी प्रतापगढ़ को कोरोना महामारी के कारण रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा।
इसके बाद इनके राजीनामे की फोटोकापी लेकर एडवोकेट मुस्ताक अहमद थाने जाते हैं। जहॉ वो इन पेपर को एसआई रानी प्रतापगढ़ को देेकर सूचित कराते हैं कि शाहरूख उर्फ अब्दुला व तस्लीम बानो दोनो ने आपसी सहमति से शादी कर ली है।मुस्ताक उनके पेपर देते हैं जिसको दरोगा जी लेने से इनकार कर देते हैं और 20 हजार रुपए की डिमांड करते हैं तथा 20 हजार न पाने पर 3 जुलाई को दोनो को गिरफ्तार कर लेते हैं। गिरफ्तारी की सूचना पर मुश्ताक अहमद थाने पहुंचते हैं। इसके बाद उनसे लड़के को एनडीपीएस एक्ट (गांजे में) के अनुसार जेल भेजने की बात करते है।
जब एडवोकेट मुश्ताक इस बात की सूचना जनपद के आईजी को करते है तो आईजी एसओ को फोन कर दिशानिर्देश देते हैं। बावजूद इसके दरोगा एडवोकेट मुश्ताक को फोन कर थाने आने को कहते है। जब मुश्ताक थाने पहुंचते है तो उनसे 1 लाख रिश्वत देने की बात करते हैं, तब एडवोकेट मुश्ताक के बार बार कहने पर कि गरीब आदमी है 1 लाख रूपया कहां से लायेगा तो दरोगा हरीश ये कहते हैं कि 'चाहे खेत बेचे चाहे जो करे 50 हजार अभी जमा कराओ, 50 सुबह वरना हम सब लिख पढ़ कर देंगे।' पैसा न मिलने पर हरीश तिवारी शाहरूख उर्फ अब्दुल्ला को अपहरण और रेप के आरोप में जेल भेज देते है जहां अब्दुल्ला बिना गुनाह की सजा काट रहा है। पीड़ित के परिजनों ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
Comments