बोलेरो की टक्कर से प्रधानाध्यापक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2020 18:47
- 463

प्रतापगढ
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बोलेरो की टक्कर से प्रधानाध्यापक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सडक दुघर्टना मे प्रधानाध्यापक की शुक्रवार को दर्दनाक मौत हो गयी। कोतवाली के चंदापुर लक्ष्मणपुर निवासी जयप्रकाश रजक 45 प्राथमिक विद्यालय रामपुर भेडियानी मे प्रधानाध्यापक थे। दिन मे साढे तीन बजे वह स्कूल से लौटकर बाइक से सगरा सुंदरपुर बाजार जा रहे थे। डेरवा-सगरा सुंदरपुर हाइवे पर पूरे गिरधर सहाय के समीप अचानक एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे प्रधानाध्यापक की मौके पर मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना करने वाली बोलेरो मौके से भाग निकली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर प्रधानाध्यापक की सड़क हादसे मे मौत की जानकारी होते ही परिषदीय विद्यालयो के शिक्षको का भी दुर्घटनास्थल पर जमावडा हो गया। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। वहीं आक्रोशित लोगों ने मार्ग जाम का भी प्रयास किया किंतु पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों का गुस्सा शांत कराया। वहीं प्रधानाध्यापक के घर मे हादसे की जानकारी होते ही कोहराम मच गया।
Comments