दबंगों ने थाने में जान बचाने के लिए घुसे युवक की किया पिटाई, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 September, 2020 14:27
- 682

प्रतापगढ़
27. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दबंगों ने थाने में जान बचाने के लिए घुसे युवक की किया पिटाई, पुलिस बनी रही मूक दर्शक ।
प्रतापगढ़ जनपद में थाने के अंदर घुसकर दबंग युवकों ने की पूर्व प्रधान पुत्र की पिटाई।जनपद के महेशगंज थाने के अंदर दबंगों ने घुसकर युवक की पिटाई।घर से किसी काम से बाइक से बाहर जा रहा था महेशगंज थानाक्षेत्र के भवानी का पुरवा गांव का रहने वाला पूर्व प्रधान का पुत्र सुरेश यादव।बाइक और स्कार्पियों से पीछा किए दबंग तो बाइक समेत जान बचाने के लिए थाने में घुसा युवक ।थाना परिसर में घुसकर दबंगों ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में जान बचाने के लिए थाने में घुसे सुरेश की कर दी जमकर पिटाई। थाने में घुसे दबंगों में से केवल एक ही दबंग को पुलिस ने बैठाया, बाकी अन्य को बिना कार्यवाही के ही छोड़ दिया। पीड़ित सुरेश यादव को भी पुलिस ने थाने पर बैठाया। पीड़ित सुरेश यादव के भाई बृजेंद्र कुमार ने कई लोगो के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर।उक्त घटना से लोगों में पुलिस के प्रति पैदा हो गया है अविश्वास ।जब पुलिस लोगों को थाने के अंदर नहीं बचा सकती तो गांवों में कैसे लोगों की करेगी सुरक्षा ।
Comments