त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में मुस्तैद रहा प्रशासन

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में मुस्तैद रहा प्रशासन

प्रतापगढ 


12.06.2021


रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी



त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में मुस्तैद रहा प्रशासन 




त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर शनिवार को रिक्त पदों पर उपचुनाव की सरगर्मी दिखी। सुबह से ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर निर्धारित बूथों पर चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए कमर कसे दिखे। जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने सीओ जगमोहन के साथ बूथों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था के प्रबन्धों पर नजर रखी। वहीं एसडीएम राहुल यादव ने भी स्थानीय लालगंज तथा लक्ष्मणपुर एवं सांगीपुर व रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाको के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने ढ़िगवस तथा पूरे बंशी बूथ पर मतदान को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल के भी प्रबन्धों का निरीक्षण किया। हालांकि रिक्त पदों पर मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्वक होने से प्रशासन को दोपहर बाद सकून मे देखा गया। लालगंज कोतवाली के प्रतापरूद्रपुर ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रधान की मौत के बाद उपचुनाव कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय टोडरपुर में मतदान को लेकर शांति व्यवस्था के प्रबन्धों की देखरेख स्वयं कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया करते दिखे। वहीं मतदान केंद्र पर दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्थानीय लालगंज विकासखण्ड मे कुल आठ ग्राम पंचायतो मे उन्नींस सदस्य पदों के लिए मतदान कराया गया। वहीं देवापुर मे क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक वार्ड को लेकर भी पुर्नमतदान हुआ। लक्ष्मणपुर मे सात ग्रामसभा मे उन्नींस पंचायत सदस्यों तथा सांगीपुर मे सोलह ग्रामसभाओं मे अस्सी पंचायत सदस्यो के लिए मतदान कराया गया। देर शाम स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर उपचुनाव के बाद मतपेटिकाओं के सुरक्षित रखवाए जाने मे भी प्रशासन मशक्कत करते दिखा। यहां तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने प्रशासनिक प्रबन्धो की देखरेख करती दिखीं। वहीं जिन मतदान केन्द्रों पर उपचुनाव में मत पडे वहां सुबह से ही मतदान सम्पन्न होने तक उम्मीदवार मतदाताओं की मान मनौवल करते दिखे। सदस्य पद पर तो उम्मीदवार से ज्यादा उनके छत्रप अपने चहेतो के लिए कड़ी धूप में पसीना बहाते देखे गये। बतादें कुछ ग्राम पंचायतो मे सदस्य पद का कोरम पूर्ण न होने के कारण अभी तक निर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले सके हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *